अंबेडकर अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट: बाउंसर एजेंसी संचालक वसीम बाबू गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल में रविवार देर रात पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने सनसनी फैला दी। रिपोर्टिंग करने पहुंचे पत्रकारों के साथ बाउंसरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि हथियारों से धमकाया भी गया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार अस्पताल में एक चाकूबाजी घटना के घायल पीड़ित की रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के बाउंसरों ने उन्हें कवरेज से रोकने की कोशिश की और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब एजेंसी का संचालक वसीम बाबू मौके पर पिस्टल लेकर पहुंच गया और अपने बाउंसरों के साथ पत्रकारों को धमकी देने लगा।

गंभीर बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बाउंसरों की बदसलूकी जारी रही। यहां तक कि महिला सुरक्षाकर्मियों को हटाकर पत्रकारों को जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश की गई। इस घटना से गुस्साए पत्रकारों ने तुरंत मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटना की खबर फैलते ही रायपुर प्रेस क्लब और अन्य मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। जब पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकारों ने आधी रात को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना शुरू कर दिया।

धरने की सूचना मिलते ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह और अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर मौके पर पहुंचे। अधीक्षक ने खुद सड़क पर बैठकर पत्रकारों से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि विवादित सुरक्षा एजेंसी “कॉल मी सर्विस” का टेंडर रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।

घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “जो पत्रकारों को धमकाते हैं और मारपीट करते हैं, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। किसी को भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हाथ उठाने की इजाजत नहीं है।”

मौदहापारा थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी वसीम बाबू सहित दो अन्य बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। वसीम के घर से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Advertisement

Related Articles