आंगनबाड़ी केन्द्र की तीन सहायिकाये किए गए बर्खास्त

15
cg breaking news
cg breaking news

कोरिया। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर ने परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र मानापारा की सहायिका श्रीमति शारदा, खलपारा की श्रीमति प्रमिला एवं बडगांव की सहायिका नालो बाई के द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगातार अनुपस्थिति, कार्य में अनियमितता, मद्यपान कर केन्द्रों का संचालन करना ऐसी  शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा जांच की गई, जांच उपरांत शिकायत सही सिद्ध हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

परियोजना अधिकारी द्वारा संबंधित सहायिकाओं को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पर्याप्त समय दिया गया किन्तु संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर अनुशानात्मक कार्यवाही करते हुए सहायिकाओं को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

Prince Fitness Raipur
शिक्षक पदोन्नति में एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री को अर्ह माना जाएगा