आज से ट्रैफिक टीम कसडोल इलाके मे सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी

9
Screenshot 2023 0812 143243
Screenshot 2023 0812 143243

चन्दन जयसवाल । कसडोल। यातायात पुलिस द्वारा कसडोल नगर के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल कर और सुरक्षित रखने की कोशिश आज से आरम्भ की गई है। एसएसपी दीपक कुमार झा के निर्देशन पर डीएसपी ट्रेफिक अमृत कुजूर ने अपने बल के साथ विधिवत रूप से सहायता केंद्र खोल कर सिपाही हवलदार और ए एस आई को निर्देशित किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

SSP दीपक झा ने बताया कि कसडोल नगर पंचायत और आस पास के इलाके मे ट्रेफिक बल की नियुक्त के बाद ओव्हर स्पीड तीन सवारी और नाबालिग समेत अन्य वाहनो पर नियंत्रण का कार्य किया जायेगा जिससे कसडोल पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है अभी एक ए एस आई एक हवलदार और चार सिपाही त्वरित बल तैनात किए गए है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम के मुखिया लगातार थाना चौकी सहायता केंद्र चालू करा कर जिलेभर मे एक नयी शुरूआत कर रहे हैं।

Prince Fitness Raipur
भाजपा ने कांग्रेस से पूछा सवाल : राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आए?