रायपुर। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना से पूरे देश के आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासियों का अपमान देश का अपमान है,
यह घटना बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है, चुनाव देखते हुए तीन साल बाद इस वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया है।

भवानी सिंह मरकाम ने आगे कहा कि पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने मीडिया को बताया यह घटना 3 साल पहले की अब वीडियो सामने आते ही मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं ने पल्ला झाड़ लिया और सीएम शिवराज सिंह पीड़ित आदिवासी व्यक्ति के पैर धो कर माफी मांगने का नाटक दिखा रहे हैं क्योंकि कुछ माह बाद चुनाव है।
भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के इस अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। भाजपा आदिवासियों वोट बैंक मानती है। भाजपा का आदिवासियों के अधिकार और सम्मान से कोई वास्ता नहीं है, वह सिर्फ मतलब की राजनीति करना जानती है।
