रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का भारत माता चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। आदिवासी कांग्रेस के रायपुर शहर अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने बताया कि बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष बनने पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के नेतृत्व में आदिवासियों कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम के साथ प्रदेश के सभी आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष पदाधिकारी गण के द्वारा दीपक बैज को हार माला पहनाकर ढोल बाजे पटाखे के साथ आदिवासी प्रतीक चिन्ह तीर धनुष देकर स्वागत किया गया।

भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि बस्तर लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आदिवासियों और सर्व समाज के हितों के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं, निश्चित ही दीपक बैज के नेतृत्व हम बुलंदियों को हासिल करेंगे।
