आरंग में घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई गई

20
IMG 20230705 WA0004
IMG 20230705 WA0004

आरंग। मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसंपर्क महाअभियान के तहत आरंग विधानसभा के आरंग मण्डल में बूथ नंबर 223 ,224 ,225 में घर घर संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई गई और प्रधानमंत्री की आमसभा में उपस्थित होने आमन्त्रण पत्र दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों के कार्य एवं आवश्यकताओं अनुरूप योजनाओं का निर्माण कर कार्यान्वयन किया है। चाहे हम जिस क्षेत्र की बात करें शिक्षा, कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सड़क सहित अन्य जनभावनाओं से जुड़े सभी कार्यो को प्रधानमंत्री ने प्राथमिकता से किया है।

7 जुलाई को रायपुर में प्रधानमंत्री की आमसभा में उपस्थित होने आरंग के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे, गणेश साहू, शेखर साहू,देवनाथ साहू,बेदराम खुटे ,सूरज लोधी,नरेंद्र लोधी,विक्की साहू,रितेश साहू,राकेश सोनकर,सूरज साहू,संतोष लोधी,ईश्वर साहू, जानू लोधी,राजेश लोधी ने घर घर जाकर आमन्त्रण पत्र देकर सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Prince Fitness Raipur
स्वामी आत्मानन्द स्कूलों में बढ़ेगी सुविधाएं, प्राचार्यों की मांग पर कलेक्टर ने जताई सहमति