छत्तीसगढ़राजनीति

आरंग में घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई गई

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

आरंग। मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसंपर्क महाअभियान के तहत आरंग विधानसभा के आरंग मण्डल में बूथ नंबर 223 ,224 ,225 में घर घर संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई गई और प्रधानमंत्री की आमसभा में उपस्थित होने आमन्त्रण पत्र दिया गया।

किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए समाज में बैठे अंतिम व्यक्तियों के कार्य एवं आवश्यकताओं अनुरूप योजनाओं का निर्माण कर कार्यान्वयन किया है। चाहे हम जिस क्षेत्र की बात करें शिक्षा, कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, सड़क सहित अन्य जनभावनाओं से जुड़े सभी कार्यो को प्रधानमंत्री ने प्राथमिकता से किया है।

7 जुलाई को रायपुर में प्रधानमंत्री की आमसभा में उपस्थित होने आरंग के किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे, गणेश साहू, शेखर साहू,देवनाथ साहू,बेदराम खुटे ,सूरज लोधी,नरेंद्र लोधी,विक्की साहू,रितेश साहू,राकेश सोनकर,सूरज साहू,संतोष लोधी,ईश्वर साहू, जानू लोधी,राजेश लोधी ने घर घर जाकर आमन्त्रण पत्र देकर सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button