आश्रय आश्रम देखभाल गृह रायगढ़ के आमंत्रण पर पहुंचे हेल्पिंग हैंड्स, बुजुर्गो एवं बच्चो साथ मनाया स्वतंत्र दिवस

13
IMG 20230815 WA0043
IMG 20230815 WA0043

रायगढ़। आश्रय आश्रम आशा देखभाल गृह रायगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक श्री मनोज गोयल , अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं पूरी टीम को आमंत्रित किया था, जिसमें टीम के संरक्षक श्री मनोज गोयल जी ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। वही टीम से प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल एवं राहुल डनसेना मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

स्वागत सम्मान के बाद ध्वजारोहण हुआ उसके पश्चात राष्ट्रगाण हुआ तत्पश्चात नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी, संस्था के सदस्य वहां उपस्थित सभी बच्चों एवं सदस्यों से मिले एवं उन्हें चॉकलेट्स व बिस्किट का वितरण किया, वहीं संस्था द्वारा 2 बच्चियों को स्कूल की कापी, किताब, ड्रेस, बेग, बेल्ट सहित जरूरत की सारी सामग्रियां भेंट की गयी, साथ ही बुजरूगो के दवाई हेतु राशि दी गई और स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आश्रम के वृद्ध मरीजों के लिए रायपुर में कई दिनों से निशुल्क रक्त मुहिया करवाती है हेल्पिंग हैंड्स टीम।

Prince Fitness Raipur
सहायक ग्रेड 3 पद पर संविदा नियुक्ति हेतु 21 सितंबर को होगी कौशल परीक्षा