एड एजेन्सीज्‌ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक संपन्न

7
e348f637 fa83 4d82 b53f 482759cab073
एड एजेन्सीज्‌ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक संपन्न

रायपुर। एडवरटाईजिंग एजेंसीज्‌ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक 14 जून को आहुत की गई थी जिसमें अधिकांश सदस्य उपस्थि थे जिसमें प्रमुख रूप से जनहित में किए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई तथा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आगामी कार्यों पर चर्चा करके निर्णय लिए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

सदस्यगण- सर्वश्री शिवाजी मत्थानी, अजय जैन, दीपक जैन (संरक्षकगण) अध्यक्ष ओंकार सिंह, महासचिव अफसर खान, राजेश दुग्गड़, अतुल जैन, पंकज टावरी, रितेश जैन, वीरेन्द्र शुक्ला , निशिथ ठाकुर, हसन नकवी, मनमोहन पारख, मनीष रामटेके, प्रबोध जैन,,पंकज गुप्ता, विजय घोष, नीरज शर्मा, रेहान खान, मानस सिंह, नितिन गिरिभट्‌ट एवं बलदाऊ तिवारी आदि सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Prince Fitness Raipur
CG ब्रेकिंग : तहसीलदार निलंबित