कुछ दिन पहले करीना कपूर बहन करिश्मा कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं। आप को बता दे कि इस पार्टी को कभी खुशी कभी गम फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया था। इसके अलावा दोनों रिया कपूर की पार्टी में भी शामिल हुई थीं जो एक हाउस पार्टी थी। BMC ने करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCR टेस्ट करवा ली है. इसकी रिपोर्ट कल सुबह तक आएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीना के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है।
मुंबई एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा कि- एक्टर्स होम क्वारनटीन में हैं. उनके कॉन्टेक्ट में आए 15-20 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है और उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट्स कल आएगी. दोनों के घरों को सील कर दिया गया है।
BMC ने करीना कपूर के बारे में कहा कि- करीना की ट्रेवल हिस्ट्री को चेक कर लिया गया है. उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा सकता है ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके. फिलहाल करीना पर अभी तक बीएमसी ने किसी भी तरह से कोरोना नियमों को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज की है।