रायपुर। राजधानी रायपुर में राष्ट्र पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदिवासी कांग्रेस के रायपुर जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने बताया कि राजीव भवन शंकर नगर एवं गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया गया और हमारे देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर शहीदों को स्मरण किया गया। इस अवसर भारी संख्या में कांग्रेसी एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।

भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। श्री मरकाम ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लाई गई सभी योजना मिल का पत्थर साबित हो रही है।
