कैट आपके द्वार के तहत कैट टीम ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए – अमर पारवानी

16
IMG 20230812 WA0020
IMG 20230812 WA0020

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट आपके द्वार के तहत कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंडल कैट आपके द्वार के तहत कैट सी.जी. चैप्टर ने रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात कर व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत हुए। चर्चा के दौरान रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) के पदाधिकारियों ने बताया कि जीएसटी की नई प्रणाली के अनुपालन दिशानिर्देशों में बहुत अधिक विसंगतियां है। यह प्रत्येक व्यवसाय को विभिन्न जीएसटी दिशानिर्देशों का पालन करने और करों का भुगतान करने का आदेश देता है। आयकर में टीसीएस एवं टीडीएस में बहुत अधिक अनुपालन है। जिसकी पूर्ति करने में व्यापारियों को बहुत अधिक समय लगता है। जिससे कि व्यापारी अपने व्यापार में पर्याप्त समय नहीं दे पाता है। श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने आगे कहा कि रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) के पदाधिकारियो से व्यापारियों को मुद्रा लोन लेने एवं कैट की सदस्यता ग्रहण करने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।

रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) से मुलाकात में कैट एवं रिमा के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन (रिमा) अध्यक्ष अजंत कुमार अग्रवाल, महामंत्री मितेश वाडेर, कोषाध्यक्ष योगेश त्रिवेदी, मुकेश अग्रवाल, राजा मेहता, विजय जैन, एच.एन. मोहता एवं विक्की नाथानी आदि।

Prince Fitness Raipur
अफसोस का विषय है कांग्रेस का तथाकथित सत्याग्रह देश के लिए नही गांधी परिवार के लिए है:अमित चिमनानी