कैट ने अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मृत यात्रियां के आत्मा की शांति के लिए श्रद्वाजंली अर्पित की 

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज शाम 5ः00 बजे कैट के प्रदेश कार्यालय में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मृत यात्रियां के आत्मा की शांति के लिए श्रद्वाजंली सभा रखी गई थी। सभा में कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी शामिल रहें।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 1ः00 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। उन्होनें आगे बताया कि अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर बहुत दुखी है। हम विमान में सवार सभी प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। नागरिकों का हताहत होना भी उतना ही दुखद है, जिनमें युवा मेडिकल छात्र भी शामिल हैं, जिनका जीवन और भविष्य इस त्रासदी से प्रभावित हुआ है। इस गहरे दुख की घड़ी में कैट छत्तीसगढ़ चैप्टर देश के साथ एकजुटता में खडे हैं।

श्रद्वाजंली सभा में कैट, युवा कैट, महिला कैट एवं ट्रांसर्पोट कैट के पदाधिकारी शामिल रहें :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, वासु माखीजा, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, महेश खिलासिया, नागेन्द्र तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, विजय पटेल, शंकर बजाज, विक्रांत राठौर, परिवन्द्रर सिंह, अमित गुप्ता, यश पटेल, प्रकाश माखीजा, बी.एस. परिहार, ब्रिजेश कुमार सिंह, अमीत गुप्ता ,खोखन कुण्डु एवं गणेशदास ।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles