कैट 28 जून को मनायेगा व्यापारी दिवस

6
Screenshot 2023 0215 200633
Screenshot 2023 0215 200633

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मिटिंग की अध्यक्षता कैट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने की।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के पदाधिकारियों की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। कैट 28 जून को दानवीर श्री भामाशाह की जंयती को व्यापारी दिवस के रूप में मनायेगा। व्यापारियों को दानवीर श्री भामाशाह जी की जीवनी का संक्षिप्त परिचय दिया जायेगा। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कैट सभी इकाईयों से पदाधिकारी शामिल होगें। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जीएसटी, एमएसएमई एवं ई-कॉमर्स पर चर्चा की जायेगी।

मिटिंग में कैट के पदाधिकारी एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरेन्द्र सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, प्रीतपाल सिंह बग्गा, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, एवं अन्य पदाधिकारीगण आदि।

Prince Fitness Raipur
पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के नक्सल विरोधी अभियान में लगातार मिल रही सफलता, 28 दिनों में 56 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 33 गिरफ्तार