खमतराई में नाली निर्माण हेतू पाटों के तोड़ – फोड़ में निगम द्वारा पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसजनों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया – रवि राव

रायपुर। कांग्रेस नेता रवि राव ने बताया कि खमतराई ( वीर शिवाजी ) वार्ड के मेन रोड में बाजार चौक से पैराडाइज होटल तक नाली निर्माण होने जा रहा है जिसके लिए गत दिवस छोटे दुकानदारों एवं घरों के सामने नाली के ऊपर बने पाटों को निगम द्वारा पूर्व जानकारी अथवा नोटिस दिये बगैर अचानक दो जेसीबी व दो हाईवा लगाकर पूरे अधिकारियों के साथ बेदर्दी पूर्वक तोड़ा गया था।
ये भी पढ़ें-CG CBI Raid : महादेव ऐप और संचालकों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है संरक्षणः भूपेश बघेल
उन्होंने कहा कि वहीं पर स्थित साम्राज्य रेसीडेंसी एवं एस पी कोल्ड स्टोर के सामने लम्बी नाली के ऊपर बनी पाटे को छोड़ तब खमतराई के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम के जोन आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही साम्राज्य रेसीडेंसी एवं एस पी कोल्ड स्टोर के सामने बने पाटों को भी शीघ्र ही तोड़ने की मांग करने तथा नहीं तोड़ने पर आन्दोलन की चेतावनी दिये जाने पर आज निगम द्वारा मात्र एक ड्रिलिंग मशीन लगाकर उक्त पाटे को तोड़ने का केवल खाना पूर्ति किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हूए शीघ्र ही जेसीबी लगा पुरा पाटे को तोड़ने की मांग किया है। अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दिया है।