गुलमोहर पार्क सोसाइटी में हुआ वाकेथोन का आयोजन, मुख्य अतिथि विधायक विकास उपाध्याय ने की सराहना

197
gulmohar park
gulmohar park

रायपुर। रायपुर कोटा रामनगर स्थित सोसाइटी गुलमोहर पार्क में वाकेथोन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे और उन्हों ने इसमें पारिवारिक रूप से हिसा भी लिए। विधायक विकास उपाधयाय ने इस अवसर पर गुलमोहर सोसाइटी अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला वा ऑर्गनाइजिंग कमिटी विनोद अंडानी , डा निंदर सिंह चावला एवं डा गगनजीत कौर चावला को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस आयोजन में लगभग 250 लोगो ने हिसा लिया , बच्चो और बुजुर्गों में भी काफी उत्साह रहा।
के डी स्ट्राइकर डांस ग्रुप द्वारा बहुत ही अच्छा जुंबा करवाया गया जिसमे हर कोई झूमता दिखा।
यह आयोजन 3 श्रेणी में किया गया जो की 3,5,10 किलोमीटर में था। इसमें विजेता 10km में सत्यपाल सिंह प्रथम आए और श्याम अग्रवाल द्वितीय श्रेणी में आए,5 km में श्रीमती प्रिया चौहान प्रथम वा तनिष्का सिंघल द्वितीय श्रेणी में व 3 km में प्रथम अमर वलेचा हेतल चौधरी द्वितीय श्रेणी में आए । इस आयोजन में सभी मोहले वासी ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस आयोजन में दलजीत चावला, एम डी इस्माइल , कुलदीप चावला,बल्लू आहूजा,मोहन जैन,गोपाल अग्रवाल,दिलीप सुंदरानी,हरीश जैन ,हरबजन चावला ,मन्नू ,दीपक श्रीवास्तव ,संदीप,प्रतीक चौहान तजिंदर सिंह,अशोक गोदवानि,योगेश लखवानी,नवीन भुसानिया ,गोपाल अग्रवाल,रम्मू धनवानी,मंजीत सिंह सलूजा, प्रकाश लालवानी, भारत फूलवाड़िया,पंकज अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल,सतबीर भाटिया,विकी सलूजा,रूपिंदर सलूजा विजय अग्रवाल,रवि जग्गी,कपिल पराशर,राजेश केडिया,हरीश गहलोत,हरीश चौधरी,नरेश प्रजापति,मुकेश अंडनी,भावेश अंदानी,दिनेश केशवनी,गौरव केशवानी ,कुमार साहू, शांति साहू,भागवत साहू,संतोष हिंदुजा,सुमित जैन,विकास परमार,कपिल पराशर ,प्रवीण पुरोहित,प्रतीक चौहान मौजूद थे।

Prince Fitness Raipur
करोड़ो रूपये शासकीय रकम गबन करने वाला रेलवे वैगन रिपेयर शॉप का कार्यालय अधीक्षक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार