गेड़ी चढ़कर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

7
091f76cc 35f4 4c95 a9f2 762cfd290467 1
091f76cc 35f4 4c95 a9f2 762cfd290467 1

रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत सिलयारी और खौना में आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गेड़ी चढ़कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा हम सब बचपन में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल गेड़ी चढ़ा करते थे और आज के बच्चे पारंपरिक खेलों से दूर होते जा रहे थे जिसको हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा पारंपरिक खेलों को शुरू किया और आज गांव स्तर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का शुभारंभ करके आज युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों को एक अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान किया जिससे सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। और अपना नाम गांव स्तर से प्रदेश स्तर तक स्वर्णिम अक्षरों में लिखा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce
Prince Fitness Raipur
प्री बी एड एवं प्री डी एल एड की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को होगी