घर मे अकेली थी महिला, जबरदस्ती घर मे घुसकर बनाया शारिरिक संबंध

315
FB IMG 1693110981828
FB IMG 1693110981828

धमतरी। धमतरी जिले के चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया द्वारा बिरेझर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-08-23 को घर में अकेली थी उसी समय आरोपी ओमकार साहू घर में जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया से शारीरिक संबंध बनाया गया एवं यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया गया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी ओमकार साहू के कृत्य अपराध क्र.536/23 धारा 450,376, 506 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा महिला संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी बिरेझर प्रभारी उनि०उमाकांत तिवारी एवं टीम द्वारा आरोपी कि त्वरित पतासाजी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

आरोपी-:ओमकार साहू पिता धनी राम साहू,उम्र 25 वर्ष निवासी मौरीकला, थाना-कुरूद,जिला-धमतरी

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि०श्री उमाकांत तिवारी ,सउनि०जगदीश सोनवानी ,दक्ष साहू, आर० भूपेंद्र पदमशाली,जितेंद्र चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Prince Fitness Raipur
आम बजट में अल्पसंख्यकों के प्रति केंद्र सरकार का व्यवहार निराशाजनक :- जुनैद हुसैन