रायपुर। छतीसगढ़ प्रान्त नाई (सेन) समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए निर्वाचन के लिए अंतिम बैठक 17 अगस्त को रायपुर में ब्राइट फाउंडेशन कार्यालय बूढ़ा तालाब के पास हुआ। जिसमें सेन समाज के प्रान्त के पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधिगण शामिल हुए।

बैठक में चर्चा उपरांत चुनाव कार्यक्रम की अंतिम घोषणा किया गया।लिए गए निर्णय अनुसार नए पदाधिकारियों का चुनाव हेतु अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, तथा सचिव सहित पांच पदों के लिए सीधे निर्वाचन होगा।जिसमें सिर्फ पुरुष ही उम्मीदवारी कर सकेंगे।
जिस हेतु समाज की ओर से नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रजातांत्रिक ढंग से 30 सितम्बर तक सम्पन्न किया जाना है। मतदान 26 सितम्बर को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सभी संभागों में एक ही चरण में होगा। जिसका मतदान प्रत्येक जिला मुख्यालय में किया जाएगा।जिसके बाद वहीं मतगणना किया जाएगा।हालांकि चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा प्रान्त मुख्यालय रायपुर में सह प्रमाण पत्र के साथ 30सितम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे।जिला मुख्यालय में प्रत्येक जिलों के 21वर्ष की आयु पूरी करने वाले 120 पुरुष और 30 महिला वोटर सहित कुल 150 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।जिसके लिए प्रान्त से नियुक्त चुनाव अधिकारीगण मतदान सम्पन्न कराएंगे।पदाधिकारियों के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 21हजार रुपए, तथा अन्य पदों के उम्मीदवारों के लिए 15 हजार रूपये जमा करना होगा।जो नामांकन वापसी तो होगा।लेकिन उक्त जमा राशि वापस नहीं होगा।मतदाता सूची 24 अगस्त तक प्रत्येक जिलाध्यक्ष अनिवार्य रूप से निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करेंगे। जो जिलाध्यक्ष से प्रमाणित किया गया हो।
मतदाता सूची का प्रकाशन 31अगस्त को किया जाएगा।नामांकन फार्म 1से 3 सितम्बर शाम
4 बजे तक लिया जाएगा तथा नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 7 सितंबर को शाम 4 बजे तक किया जाएगा।इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आबंटित किया जाएगा।उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होगी।प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए तीन तीन चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।जो स्थानीय कार्यकर्ता से सहयोग लेकर निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।इसी के साथ छत्तीसगढ़ प्रान्त नाई सेन समाज पंजीयन 82 के नए पदाधिकारियों के निर्वाचन का विधिवत ऐलान हो गया है।जिससे अब इसे लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति दूर हो गई है।बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य, प्रांत अध्यक्ष विनोद सेन,कार्यवाहक अध्यक्ष अविनाश ठाकुर अम्बिकापुर, महासचिव पुनीत राम सेन, सचिव भुवनलाल कौशिक,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री मोना सेन,गौरीशंकर श्रीवास रायपुर, अमित श्रीवास बिलासपुर,रायपुर जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर, बालोद जिलाध्यक्ष जगन कौशिक, धमतरी जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन, सचिव भगवानी राम शांडिल्य, प्रवक्ता कमलनारायण शांडिल्य,सहसचिव ईश्वर सेन,रोहित कौशिक जिलाध्यक्ष कोंडागांव,नारायण सेन ,रूद्रकुमार सेन रायपुर,राकेश चन्द्रसेन संरक्षक कवर्धा,
लक्ष्मीनारायण सेन बालोद,रोहित सेन मोहला मानपुर,सुमन कौशिक सचिव दुर्ग,महेंद्र सेन अहिवारा,लोकनाथ सेन चुनाव प्रभारी जिला बलौदाबाजार,दुर्गेश श्रीवास बिल्हा बिलासपुर,
शेषनारायण शांडिल्य जिलाध्यक्ष राजनांदगांव,अनिल सेन बेमेतरा,एवं मन्नूलाल चन्द्रसेन पंडरिया,सहित बड़ी संख्या में जिला व प्रान्त के प्रतिनिधि शामिल हुए।उक्त जानकारी प्रांत मीडिया प्रभारी धनसिंह सेन ने दी।
