छत्तीसगढ़ : ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, चार झुलसे – बर्फ फैक्ट्री में हुआ दर्दनाक हादसा

छत्तीसगढ़ : रायगढ़। रायगढ़ शहर के लालटंकी क्षेत्र में स्थित सुभाष बर्फ फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑक्सीजन सिलेंडर के अचानक विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में फैक्ट्री संचालक संजय सहगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय तीन लोग बर्फ लेने के लिए फैक्ट्री पहुंचे थे। उसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। घटना के समय मौजूद फैक्ट्री स्टाफ का एक सदस्य भी चपेट में आ गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

मृतक संचालक संजय सहगल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे लालटंकी क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और लोग इस हादसे को लेकर बेहद आहत हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Related Articles