छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ का शपथग्रहण समारोह 29 जुलाई को राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में

8
01a0f41a 5c6d 4400 a210 a49fc55db921
01a0f41a 5c6d 4400 a210 a49fc55db921

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के भव्य शपथग्रहण का कार्यकम 29 जुलाई को राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्पन्न होना हैं। युवा प्रकोष्ठ के इस शपथग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू,महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू समेत अन्य अतिथी शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस भव्य शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ पहिली बार बड़े पैमाने में कार्यक्रम आयोजित कर शपथ लेने जा रहे हैं जिसमें पूरे प्रदेश से पदाधिकारी व सामाजिक गण राजधानी में आकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे।

Prince Fitness Raipur
सामाजिक कार्य और लोगों के उत्थान के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा - शकुन डहरिया