रायपुर। देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इस समय टमाटर के साथ ही कई सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। हालत ये है कि एक किलो लेने वाले अब आधा किलो या पाव भर सब्जी या टमाटर लेकर काम चला रहे हैं।

प्रदेश में टमाटर के दामों ने लगातार रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर में नए रेट के अनुसार चिल्हर में टमाटर के दाम 170 से 200 रुपए किलो तक तक पहुंच गया है। इसके अलावा अन्य सब्जियां हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए है।
