जिला बीएमएस रायपुर ने जिले में बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन


रायपुर। भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई रायपुर के जिला मंत्री परमेश्वर कन्नौजे के नेतृत्व में आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर रायपुर शहर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने जिला कलेक्टर रायपुर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन को सौंपा गया। जिसमे विशेष तौर पर रायपुर में पहुँचने वाले सभी प्रमुख मार्गों के दोनों ओर वृहद वृक्षारोपण करने ध्वनि प्रदूषण रोकने वाहनो में उपयोग किए जाने वाले प्रेशर हॉर्न , तेज आवाज़ में बजने वाले DJ को पूर्ण प्रतिबंधित करने , शहर की नियमित सफाई करने,सहित 11 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही 9 जून को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर शहीद हुए ASP आकाश राव कि शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रमुख कोमल साहू , अश्वनी चेलक , पवन ओगले , अचिंत बाराई, अंजू शर्मा , चम्पा महानंद , मंजू शर्मा, डॉ विनोद वर्मा , झानेश्वर प्रजापति , राजा तिवारी , सहित अन्य महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

