जीएसटी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर जीएसटी को लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त जीएसटी ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को किया सम्मानित

29
amar parwani
जीएसटी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर जीएसटी को लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त जीएसटी ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को किया सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 01 जुलाई 2023 को जीएसटी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर जीएसटी विभाग द्वारा बैठक आयोजित कर ”जीएसटी दिवस” मनाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर को आमंत्रित किया गया था। जीएसटी के सरलीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त, जीएसटी द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि आज जीएसटी को लागू हुए पूरे 6 वर्ष हो चुके हैं जो ”वन नेशन- वन टैक्स” तथा ”इज ऑफ डूइंग बिजनेस” के ध्येय को प्राप्त करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। चेम्बर व्यापारिक हितों के लिये सदैव तत्पर रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
जीएसटी में दिये गये योगदान के लिये मो. अबू समा केन्द्रीय आयुक्त, जीएसटी द्वारा सम्मानित किये जाने पर श्री पारवानी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, सलाहकार भरत बजाज, उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार बागरोड़िया, मंत्री-शंकर बजाज, अमित अग्रवाल, दिलीप इसरानी एवं सेंट्रल कमिश्नर जीएसटी मो. अबू समा सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Prince Fitness Raipur
दो करोड़ की लागत से रायपुर स्मार्ट सिटी बना रहा है हाई जेनिक मटन मार्केट