डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर कूर्मि युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का आयोजन रायपुर में 22 जुलाई को

8
IMG 20230720 WA0001
IMG 20230720 WA0001

रायपुर। सत्येंद्र कौशिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर द्वारा स्थापना काल (1993) से सर्व कूर्मि समाज के सभी ईकाईयों के मध्य एकीकरण एवं सद्भावना विकास करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम, गतिविधियां, प्रशिक्षण व कार्यशाला का अनवरत चलाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इसी श्रृंखला में दिनांक 22 जुलाई 2023 को डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर कूर्मि युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में संगठन के युवा प्रकोष्ठ के साथ पूरे राज्य के कुर्मि समाज के सभी फिरकों के युवाओं का क्षमता विकास पर प्रशिक्षण आयोजित किया है।

22 जुलाई को समय- सुबह 10 बजे से 5 बजे तक। वृंदावन हॉल, आईडीबीआई बैंक के पास, सिविल लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय समाज के समग्र विकास को चिर स्थाई बनाने के उद्देश्य से कूर्मि समाज द्वारा युवाओं की समुचित भागीदारी / अवसर प्रदाय किया जा रहा है। इस हेतु युवाओं की क्षमता विकास पर कार्यशाला, एक्पोजर भ्रमण, प्रशिक्षण इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में इंजि. लक्ष्मी गहवई प्रदेश अध्यक्ष, सत्येन्द्र कौशिक युवा प्रदेश अध्यक्ष, सिद्धेश्वर पटनवार , बी. आर. कौशिक, निर्मल नायक, देवी चंद्राकर, राजेन्द्र वर्मा, आदि उपस्थित थे l

Prince Fitness Raipur
ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश