दिल दहला देने वाली वारदात: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप, चार आरोपी हिरासत में

बोकारो, झारखंड |  झारखंड के बोकारो जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है। सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में गुरुवार रात लगभग 9 बजे चार बदमाशों ने एक दंपती को जबरन शराब पिलाई और पति को बंधक बनाकर उसकी पत्नी से सामूहिक बलात्कार किया। यह घटना शहर को झकझोर देने वाली है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता धनबाद के मधुबन की रहने वाली है और कुछ दिनों पहले ही अपने पति के पास बोकारो आई थी। दोनों पति-पत्नी बोकारो के सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे। गुरुवार रात वे दुंदीबाग मार्केट से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे तभी सेक्टर-12ए स्कूल के पास चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

दंपती के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें स्कूल की चारदीवारी के अंदर खींच लिया। पति को हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया और दोनों को जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद बदमाशों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने किसी तरह पति के हाथ-पैर खोलकर खुद को छुड़ाया और चहारदीवारी से बाहर निकलकर सड़क पर आकर राहगीरों से मदद की गुहार लगाई।

सूचना मिलते ही सेक्टर-12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला तथा उसके घायल पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने चार संदिग्ध ऑटो चालकों — दिलीप कुमार, अजय कुमार, जय कुमार और एक अन्य युवक — को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

सिटी डीएसपी ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ लिया है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles