दुष्कर्म : महिला टीचर को वॉटर फॉल घूमाने के बहाने किया गैंगरेप

1092
stop sexual harassment violence against women rape sexual abuse concept concept stopping violence against women 166837455

जशपुर। जशपुर जिले के दनगरी वाटर फॉल घूमाने के नाम पर दो युवकों ने जशपुर जिले के एक निजी स्कूल की शिक्षिका से सामूहिक दुष्कर्म किया है। युवकों की शिक्षिका से पहले से जान पहचान थी। घटना चार सितंबर की है। घटना की शिकायत पंडरापाट चौकी में दर्ज कराई गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

बगीचा पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के एक निजी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को साथ लेकर कुसमी निवासी सद्दाम खान उर्फ सोनू और इम्तियाज चार सितंबर को जशपुर जिले के मनोहरपुर स्थित दनगरी वॉटर फॉल घूमने गए थे।

पुलिस को दी गई शिकायत में शिक्षिका ने बताया है कि दोनों आरोपियों से उसकी पहले से जान-पहचान थी और उनके बीच फोन से बातचीत भी होती थी। शिक्षिका से आरोपियों ने दनगरी वाटर फॉल घूमाने के लिए कहा। वह पहले वाटर फॉल जा चुकी थी। दोस्त होने के नाते वह दोनों युवकों को वाटर फॉल घूमाने के लिए राजी हो गई। सोमवार को दोनों युवक जशपुर जिले के मनोहरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षिका को आने के लिए कहा था। दोनों युवक उसे लेकर वाटर फॉल घूमने पहुंचे। वाटर फॉल घूमने के बाद दोनों युवक शिक्षिका के साथ आसपास के सूनसान क्षेत्र में घूम रहे थे। आसपास के क्षेत्र में पुटुस की झाड़ियां हैं। यहां दोनों युवकों ने शिक्षिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर उन्होंने शिक्षिका को जान से माने की धमकी दी और फरार हो गए।

Prince Fitness Raipur
सट्टा, जुआ और अवैध शराब के कारोबार पर करें सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल