नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना करने वाले समितियों की ली गई बैठक, बड़े कार्यक्रमों के आयोजनों की अनुमति एडीएम कार्यालय से लेना होगा
- मूर्ति स्थापना किए जाने वाले पंडाल में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश
- रात्रि 10 बजे के बाद डीजे धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर होगी कार्यवाही
- समितियां अपने पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर थाने में देंगे
- मूर्ति विसर्जन 5 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक करने के निर्देश
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अगामी नवरात्र पर्व के संबंध में रायपुर शहर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना करने वाले समितियों की बैठक ली गई।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एनआर साहू ने बताया कि बैठक में सभी समितियो के प्रमुखो को निर्देशित किया गया है कि मूर्ति स्थापना किये जाने वाले पंडाल में सी.सी.टी.वी. कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित करे । रात्रि के 10.00 बजे बाद डी.जे.धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
श्री साहू ने बताया कि सभी समितियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि असामाजिक तत्वो अथवा अस्त्र शस्त्र का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी अविलंब संबंधित थानो में दिया जाना सुनिश्चित करे। यह भी निर्देशित किया गया है कि समितियां अपने पदाधिकारियों का नाम, मोबाईल नंबर सहित संबंधित थाना में देने के साथ ही यदि बडे कार्यक्रम (जैसे- जगराता, रास गरबा आदि) का आयोजन किया जा रहा है तो संबंधित थाना में सूचना देते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रायपुर के कार्यालय से अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करेगे ।
उन्होंने बताया कि सडको पर पंडाल नही लगाएगें, ताकि यातायात बाधित न हो।
पंडाल में विद्युत व्यवस्था सही ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया है। मीटिंग में लगभग 95 समितियों के प्रमुख/पदाधिकारी उपस्थित रहे। मूर्ति विसर्जन दिनांक 5 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, उसके पश्चात् विसर्जन की अनुमति नहीं दी जावेगी। सभी समिति के पदाधिकारियों से नवरात्रि/दशहरा पर्व को शांति पूर्वक मनाये जाने की अपील की गई। बैठक में श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, श्री देवचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, श्री देवेन्द्र पटेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी, श्री विरेन्द्र चतुर्वेदी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन रायपुर, श्री गौतम जंघेल, श्री संजय यादव, श्री निलेश तांडी, श्री आशीष यादव, श्री सतीश तिवारी, श्री मनोहर साहू, श्री कृष्णा बाघ, श्री सुनील शर्मा सहित अन्य समितियों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।