खास खबर

नारायणपुर पुलिस की पहल: शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बेनूर में ‘‘यातायात जागरूकता कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज चन्द्राकर के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बेनूर में ‘‘यातायात जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन हुआ। आरआई श्री दीपक साव, यातायात प्रभारी, नारायणपुर के नेतृत्व में संचालित इस कार्यक्रम में यातायात जागरूकता पर केन्द्रित विषयों पर स्कूल के छात्रों को अवेयर किया गया, इसके तहत् ट्रैफिक साईन और मौजूदा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी श्री साव ने कहा कि ‘‘यातायात नियम आपके आजाद़ी पर पाबंदी लगाने के लिये नहीं बल्कि आपकी और सड़क यात्रा करने वाले सभी लोगों के प्राणों की रक्षा के लिये बनाये गये हैं।’’ अतः इसका पालन करना अत्यंत आवश्यक है। श्री साव ने छात्रों से पुनः कहा कि इसके लिये यह भी आवश्यक है कि आप यातायात नियमों और ट्रैफिक सिग्नल्स की पूरी जानकारी हासिल कर सकें इसीलिये ये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। आपसे सभी से व्यक्तिगतरूप से अपेक्षा है कि आप इस वर्कशॉप में सीखी गई बातें जीवन पर्यंत पालन करेंगे और जागरूक नागरिक बनेंगे।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बेनूर में आयोजित ‘‘यातायात जागरूकता कार्यक्रम’’ के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री रितेश श्रीवास्तव (एसडीओपी, बेनूर), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, बेनूर) प्राचार्य श्री दीनदयाल शोरी (शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, बेनूर) एवं, स्कूल के अन्य स्टॉफ व यातायात पुलिस के अधिकारी सहित लगभग 200 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button