निर्माणाधीन मकान से लोहे का पाईप चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

11
25da46ff 6a88 496f 9411 bbe310feeca1
25da46ff 6a88 496f 9411 bbe310feeca1
रायपुर। दिनांक 26.07.2023 को थाना तेलीबांधा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत जीवन वीहार कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मकान से दोपहिया वाहन में सवार तीन व्यक्ति मकान का लोहा चोरी कर ले जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्तियों ने अपना नाम प्रदुम यादव, शिव साहू एवं कोमल साहू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तीनों के पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में 06 नग सेटिंग का लोहे का पाईप रखा होना पाया गया। पाईप के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लोहे के पाईप को चोरी का होना बताया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की लोहे के 06 नग सेटिंक पाईप तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
01. प्रदुम यादव पिता मनहरण यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम निवासपुर थाना मुंगेली जिला मुंगेली हाल लाभांडी बजरंग चौक झुग्गी झोपड़ी थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. शिव साहू पिता रतन साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम तुलसी थाना खरोरा जिला रायपुर हाल मिनोचा पेट्रेाल पम्प के सामने साईट पर थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. कोमल साहू पिता ख्ेाल साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी जिला बलौदाबाजार हाल मिनोचा पेट्रेाल पम्प के सामने साईट पर थाना तेलीबांधा रायपुर।
Prince Fitness Raipur
करणी सेना द्वारा खारुन गंगामैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती 6 जनवरी को
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now