पति ने हथौड़े से पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट
राजस्थान। जयपुर से एक घटना सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी ने हथौड़े से सिर पर वार कर तीनों को मौत के घाट उतारा। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि सरना एरिया के पास कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हथौड़े से सिर फोड़कर हत्या कर दी। आरोपी उत्तरप्रदेश के हसनगंज का रहने वाला है। आरोपी अमित कुमार उर्फ करण ने पत्नी किरण और 11 साल की बेटी प्रिया को मार डाला। फिर रविवार को 6 साल की बेटी रिया की भी हथौड़े से सिर फोड़कर हत्या कर दी। तीनों के शव मकान में बंद कर अमित कुमार भाग निकला।
पड़ोसियो की सूचना पर करधनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कनकपुर रेलवे स्टेशन के पास से फरार आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्नी किरण यादव (32) और बड़ी बेटी प्रिया (11) की हत्या 17 नवंबर को कर दी थी। अगले दिन छोटी बेटी रिया (06) की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गया।