पीपलेश्वर महादेव सेवा समिति ने श्रावण सोमवार पर किया दुग्धाभिषेक

25
IMG 20230710 WA0010
IMG 20230710 WA0010

रायपुर। आज श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान शिव भक्तों द्वारा रायपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर विशिष्ठ पूजा अर्चना और अभिषेक किया गया पीपलेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर उन्हे मिष्ठान अर्पित कर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

समिति प्रमुख राहुल राव सहित अन्य भक्तो द्वारा मंदिर परिसर में भगवान शंकर का दूध से अभिषेक किया तत्पश्चात 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतीकात्मक 12 किलो मिष्ठान चढ़ा कर प्रसाद वितरण किया गया श्री राहुल राव ने कहा की श्रावण के पवित्र माह में भगवान शंकर समस्त सनातन समाज पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि बनाए भगवान शंकर का अभिषेक कर प्रभु से समग्र हिंदू समाज के शांति समृद्धि और उत्थान की मंगलकामनाएं की गई ।

Prince Fitness Raipur
रायपुर : डीएनए टेस्ट ने खोला हत्या का राज़, पति ही निकला पत्नी का कातिल