पुरानी रंजिश में युवक पर हमला, रात्रे परिवार के 5 लोग गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में थाना मौदहापारा पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला करने के मामले में रात्रे परिवार के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मार्केट से लौट रहे एक युवक पर अश्लील गाली-गलौच कर लाठी, मुक्के, छड़ और चाकू से हमला किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – Dhamtari News : रेत के अवैध धंधे पर खनिज विभाग ने वसूला लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार, थाना मौदहापारा में प्रार्थी सद्दाम अहमद निवासी मौदहापारा दिनांक 19.1.25 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मार्केट से घर जा रहा था उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे, अंकुश रात्रे और विकास रात्रे उसे रोककर अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट किए किसी तरह बच कर भागने पर पीछा करके पकड़ कर हाथ मुक्का, छड़ और चाकू से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पर लिया गया। विवेचना के दौरान आज पुलिस टीम के द्वारा सुबह रेड कार्यवाही कर उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
रात्रे परिवार के सभी सदस्यों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।
नाम आरोपी-
01. अंकुश रात्रि पिता आनंद रथी उम्र 23 वर्ष
02. विकास रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे,21 वर्ष
03. मुस्कान रात्रे पति प्रिंस यदु, 25 वर्ष
04. रोशनी रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे, 21 वर्ष
05. मीरा रात्रे पति आनंद रात्रे, 42 वर्ष सभी साकिन स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर
02. विकास रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे,21 वर्ष
03. मुस्कान रात्रे पति प्रिंस यदु, 25 वर्ष
04. रोशनी रात्रे पिता स्व आनंद रात्रे, 21 वर्ष
05. मीरा रात्रे पति आनंद रात्रे, 42 वर्ष सभी साकिन स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर