प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का सेक्टर मीटिंग दोंदे में सम्पन्न हुआ

8
IMG 20230703 WA0012
IMG 20230703 WA0012

रायपुर। दिनाक 02 जुलाई 2023 को दोंदे में सेक्टर का बैठक रखा गया जिसमें बाबा जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने व मांस मंदिरा से दूर रहने को मीटिंग में उपस्थित सभी युवाओं को जागरुक करते हुवे संकल्प लिया गया की संत शिरोपणि परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी के सात दिव्य संदेश:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

1- सतनाम को मानो, सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। सत म धरती सत म अकास।
2- सभी जीव समान हैं। जीव हत्या पाप है। पशु बलि अंध विश्वास है।
3- माँसाहारी मत बनो, नशा मत करो।
4- मूर्ति पूजा मत करो।
5- दोपहर में हल मत जोतो।
6 – पर नारी को माता जानो, आचरण की शुद्धता पर जोर दो।
7 – चोरी करना पाप है। हिंसा करना पाप है। सादा जीवन उच्च विचार रखो।

इन 7 संदेशों को जन जन तक पहुंचने का संकल्प बैठक में लिया गया ।

बैठक में मुख्य रुप से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश सहसचिव विजय कुर्रे जी का कहना हैं की युवाओं को समाज में आगे आकर सामाजिक कुरीतियां को मिटाने का काम करना चाहिए व मांस मंदिरा से दूर रहकर सादा जीवन उच्च जीवन जीना ही सही मायने में सतनामियो का शुद्ध आचरण हैं।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री नरोत्तम घृतलहरे ने समाज के युवाओं में समाज के प्रति समर्पण की भावना व समर्पण होकर कार्य करने को कहा।

जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण यूथ पीसीएसएस श्री सूर्यप्रताप बंजारे सभी युवाओं को संगठित रहकर कार्य करने को कहा।

संगठन महामंत्री श्री मनीष सारंग ने समाज के युवाओं को पढ़ाई करते करते अपने आय पर देकर सामाजिक व आर्थिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर समाज में आगे आकर सामाजिक कार्य में हिस्सा लेना चहिए जिससे समाज में मजबूती बढ़ेगी।

शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 अंतर्गत वाटिका नगर कोटा के बीएसयूपी कॉलोनी में हुआ पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का भूमि पूजन - विकास उपाध्याय

ब्लॉक अध्यक्ष सीनियर pcss भगत बंजारे ने समाज के युवाओं को समाज के प्रति अपनी रुचि बड़ाने की बात की जिससे समाज और मज़बूत हों सकें।

धरसीवा ब्लॉक उपाध्यक्ष PCSS ओमप्रकाश रात्रे ने कहा की सामाजिक गतिविधि को आगे बढ़ाते हुवे प्रत्येक गांव में व हर घर जाकर युवाओं को समाज से जुड़ने का अपील करने की बात की।

बैठक में मुख्य रुप से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश सह सचिव विजय कुर्रे , प्रदेश कार्यकारी सदस्य नरोत्तम घृतलहरे, ज़िला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण यूथ सूर्यप्रताप बंजारे, संगठन महामंत्री मनीष सारंग , ब्लॉक अध्यक्ष PCSS भगत बंजारे जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रात्रे , संत सोनवानी, अजय टंडन, चंद्रु डहरिया , हनुमंत आडील, पंकज निराला, हिमांशु भारद्वाज, मनीष बंजारे नीलेश जांगड़े , आदित्य चेलक, रितिक बंजारे, सुभाष बंजारे विशाल रात्रे, पिंटू कोश्ले , आर्यन चेलक, देवेंद्र जांगड़े , परसमणि जांगड़े , नीतीश बंजारे, मंजीत कोष्ले, अभिषेक चेलक, चंदन मारकंडे ,आकाश बंजारे, मनोज मारकंडे, गुलशन गेंद्रे इत्यादि बहुत से संख्या में समाज के यूवा साथी उपस्थित थे।                    IMG 20230703 WA0011 IMG 20230703 WA0010 IMG 20230703 WA0013 IMG 20230703 WA0009

Prince Fitness Raipur