प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक और अद्वितीय होगी – शालिनी राजपूत

10
IMG 20230704 WA0010
IMG 20230704 WA0010

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन एवं राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में आयोजित जनसभा को लेकर आज भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय एवं चहेते नेता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर 7 जुलाई को आगमन हो रहा है जिसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा सहित पूरे प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने एवं देखने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन द्वारा दिए गए कार्यों का भाजपा महिला मोर्चा पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सभा को में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता हो इसके लिए महिला मोर्चा की बहनों को जो दायित्व दिया गया है उसे हम पूरी जिम्मेदारी के साथ वहन करेंगे।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह सभा ऐतिहासिक एवं अद्वितीय होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए प्रदेश की जनता उत्साहित है। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफलता पूर्ण 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण का कार्य चल रहा है। जिसके तत्वाधान में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय नेत्रीओं का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास भी होगी जिसको लेकर महिला मोर्चा की बैठक में विशेष कार्य योजना बनाई गई है।

इस दौरान बैठक में . प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी जिला अध्यक्ष सरोज चंद्रवंशी मीडिया प्रभारी डॉ किरण बघेल सह मीडिया प्रभारी आयुषी पांडे महामंत्री सविता चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष ललिता वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी रानी पटेल ग्रामीण के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता ..मौजूद रही।

Prince Fitness Raipur
करेन्सी नोटों के द्वारा कोरोना फैलने की सम्भावना पर कैट ने हर्षवर्धन से पूछा सवाल बार -बार लिखने के बाद भी 6 महीने से स्वास्थ्य मंत्री और आईसीएमआर से कोई जवाब नहीं