फर्जी मार्कशीट से नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार

116
IMG 20230825 WA0022
IMG 20230825 WA0022

(रिपोर्टर – चंदन जायसवाल)
बलौदाबाजार। संतलाल बंजारे निवासी ग्राम करदा ने थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक उत्तर कुमार साहू कक्षा 12वीं की फर्जी मार्कशीट के साथ नौकरी कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इंटरनेट में भी उसका रिजल्ट नहीं दिख रहा है जबकि उसके आगे पीछे लोगों का दिख रहा है सूचना पर थाना लवन में अप. क्र. 119/18 धारा 420 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना दौरान आरोपी शिक्षक के स्कूल से जानकारी लेने पर 58.8 प्रतिशत की अंकसूची देना पता चला तथा आरोपी शिक्षक के 398 अंकों वाली कक्षा 12वीं की अंक सूची का लैब परीक्षण कराया गया जो फर्जी होना पाया गया।

आरोपी शिक्षक द्वारा गिरफ्तारी के डर से पुलिस से बचता आ रहा था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम आदेश प्राप्त किया था हालात से वरिष्ठ अधिकारी गण को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आदेश एवं अति. पुलिस अधीक्षक एंव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से जारी अंतरिम आदेश निरस्त कराई गई एवं थाना प्रभारी केसर पराग द्वारा आरोपी का पता तलाश कर मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ बाद अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत आज दिनांक 24/8/23 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण की विवेचना अभी जारी है

नाम आरोपी
01. उत्तरा कुमार साहू पिता द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 38 वर्ष निवासी टुंडरा थाना गिधौरी हाल पुराना पेट्रोल पंप के पीछे गुलाब बिहार कसडोल

Prince Fitness Raipur
मुख्यमंत्री बघेल ला आशीर्वाद देंत हों, बघेल बहुत बने हे,आज तुरन्त मोर काम हो गे हे