बकरीद के दिन खुशियां मातम में बदलीं : तखतपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सलीम खान उर्फ मंझला के रूप में हुई है, जो ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करता था। युवक की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बकरीद के दिन जहां खुशियों का माहौल होता है, वहां यह दर्दनाक घटना मातम में बदल गई।

 

ये भी पढ़ें – महासमुंद : प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलीम खान तखतपुर वार्ड क्रमांक एक, चूलघट रोड का निवासी था और रोज़ की तरह 6 जून को गाड़ी में हेल्परी करते हुए बिलासपुर गया था। बताया गया है कि गाड़ी खाली करवाने के बाद वह अचानक वहां से चला गया। देर रात तक ड्राइवर उसका इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं लौटा। आज सुबह क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि सलीम ने लिदरी ठाकुर ढाबा के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों और आसपास के लोगों ने युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के मोबाइल की जांच के बाद ही कुछ ठोस जानकारी सामने आ सकेगी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles