बियर के शौकीनों के लिए काम की खबर, सस्ती होगी बियर और स्कॉच


गर्मियों के मौसम में बियर और स्कॉच के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत अब ब्रिटेन से आयात की जाने वाली बियर और स्कॉच व्हिस्की भारत में पहले के मुकाबले काफी सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होगी।


इस समझौते के तहत ब्रिटिश बियर पर आयात शुल्क में 75 प्रतिशत की कटौती की गई है, जिससे अब यह बियर भारतीय बाजारों में बेहद सस्ती दरों पर मिल सकेगी। बियर प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है, खासकर बढ़ती गर्मियों के मौसम में जब इसकी मांग चरम पर होती है।
इसी समझौते के तहत भारत सरकार ने ब्रिटिश स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाले आयात शुल्क को भी चरणबद्ध तरीके से घटाने पर सहमति जताई है। अभी तक भारत में स्कॉच पर 150% तक टैक्स लगता था, जो अगले 10 वर्षों में घटकर 40% तक हो जाएगा। इससे स्कॉच व्हिस्की की कीमतों में भारी गिरावट आने की उम्मीद है।
स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन का मानना है कि इस समझौते के बाद भारत में स्कॉच की बिक्री में कई गुना इजाफा हो सकता है। भारत, पहले से ही स्कॉच का बड़ा बाजार बनता जा रहा है और इस निर्णय से यह मांग और तेज होगी।
हालांकि वाइन पर शुल्क कटौती की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि मेट्रो शहरों में वाइन की मांग में 12-15% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है। इससे वाइन निर्माताओं को आर्थिक तौर पर बड़ा लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर, भारतीय शराब निर्माताओं ने सरकार से मांग की है कि आयात शुल्क में कटौती चरणबद्ध तरीके से की जाए, ताकि घरेलू शराब उद्योग को नुकसान ना हो। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि भारत में बनी शराब को भी ब्रिटेन में बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाए।