बॉलीवुड के दिग्गज हस्ती का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

12
IMG 20230625 180331
IMG 20230625 180331

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई हैं। बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले और रेखा को फिल्मों में पहला ब्रेक देने वाले फिल्ममेकर कुलजीत पाल का निधन हो गया है। कुलजीत पाल का देहांत हार्ट अटैक की वजह से हुआ। वहीं कुछ वक्त से उनकी सेहत भी ठीक नहीं थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

फिल्ममेकर का अंतिस संस्कार दोपहर 12 बजे मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया। 29 जून को शाम को करीबन 5 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। कुलजीत पाल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। हर कोई कुलजीत को नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है।

कुलजीत पाल ने कई बेहतरीन फिल्मों बनाई है. इन फिल्मों में ‘अर्थ’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’ और ‘आशियाना’ शामिल है।

Prince Fitness Raipur
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कई जिलाध्यक्ष और जिला महासचिवों की नियुक्ति