मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई हैं। बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले और रेखा को फिल्मों में पहला ब्रेक देने वाले फिल्ममेकर कुलजीत पाल का निधन हो गया है। कुलजीत पाल का देहांत हार्ट अटैक की वजह से हुआ। वहीं कुछ वक्त से उनकी सेहत भी ठीक नहीं थी।

फिल्ममेकर का अंतिस संस्कार दोपहर 12 बजे मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया गया। 29 जून को शाम को करीबन 5 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। कुलजीत पाल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। हर कोई कुलजीत को नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है।
कुलजीत पाल ने कई बेहतरीन फिल्मों बनाई है. इन फिल्मों में ‘अर्थ’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’ और ‘आशियाना’ शामिल है।
