रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष भवानी सिंह मरकाम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है।

श्री मरकाम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि इन देश भक्तों को सदैव याद रखा जाएगा।
