भाजपा झूठ का पुलिंदा है – विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा

20
IMG 20230730 202219
IMG 20230730 202219

रायपुर। धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा ग्राम पंचायत मांढर में 500 कांग्रेसियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की बात कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मैं पूछना चाहती हूं कि कांग्रेसियों की लिस्ट जारी कर दे जिस कार्यक्रम में 200 लोग नहीं आए वह इस तरह से झूठ और अफवाह फैला रहे हैं।

इसी झूठ का नतीजा है कि आज 14 सीटों में सिमट के रह गए आने समय में अगर यही हाल रहा तो 14 सीटों के लायक भी नहीं बचेंगे।
विधायक अनीता शर्मा ने कहा कि धरसीवा की जनता नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है।

Prince Fitness Raipur
सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु 01 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित