भाठागांव – रिंग रोड स्थित शराब दुकान बंद करने की मांग

13
IMG 20230712 WA0015
IMG 20230712 WA0015

रायपुर। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा 13 जुलाई गुरुवार को भाठागांव रिंग रोड कुशालपुर मार्ग में स्थित शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह / उपवास किया जाएगा ।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना और मुकुंद कागदेलवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 11:00 से शराब दुकान के पास एक दिवसीय सत्याग्रह – उपवास कर शराब दुकान बंद करने के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जन जागरण किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

पूर्व में शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर कलेक्टर और आबकारी विभाग के अधिकारियों से भेंटकर ज्ञापन दिए गए थे । शराब दुकान में चलने वाले अवैध अहाते के कारण इस क्षेत्र में वातावरण अशांत हो जाता है शाम के समय महिलाओं का क्षेत्र से गुजरना मुश्किल होता है । शराब दुकान के कारण क्षेत्र की कई कालोनियों और बस्तियों के लोग परेशान हैं अपराधिक गतिविधियां बढ़ी है इसलिए शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर उपवास किया जा रहा है ।

Prince Fitness Raipur
छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन मेला संजीवनी का काम करेगी - अमर पारवानी