भारत और पकिस्तान के मध्य कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से पराजित कर दिया है। भारत ने पहले पारी खेलते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे।

इस इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, पाक के दो खिलाड़ी चोटिल थे। इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया। भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट लिये। वहीँ जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1 -1 विकेट की सफलता मिली।
