भारत में 28 मई को लांच होगा दो डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा फोल्डेबल स्टाइल और दमदार फीचर्स – जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स


Motorola Razr 60 : नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर मोटोरोला (Motorola) अपना दबदबा कायम करने की तैयारी में है। कंपनी मई महीने के अंत में अपने नए फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 60 को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन 28 मई, बुधवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला रेजर सीरीज का यह लेटेस्ट मॉडल दमदार डिजाइन, हाई-एंड फीचर्स और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आएगा।


फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरियंट में पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद दुनिया का पहला वीडियो जेस्चर फीचर वाला डिवाइस बनेगा।
इसके अलावा, यह भारत में पहला फोन होगा, जो 3 पैंटोन कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसमें पैंटोन जिब्राल्टर सी, पैंटोन स्प्रिंग बड और पैंटोन लाइटेस्ट स्काई कलर शामिल हैं। रेजर 60 में टाइटेनियम-रिइन्फोर्स्ड हिंज मौजूद है, जो 5 लाख फ्लिप्स तक टेस्टेड है।
डिजाइन: पर्ल एसीटेट और फैब्रिक फिनिश बैक
मोटोरोला रेजर 60 की मोटाई फोल्ड ओपन की स्थिति में 7.25mm और क्लोज होने पर 15.85mm है। इसका कुल वजन 188 ग्राम है। डिवाइस को स्टाइलिश और टिकाऊ बनाने के लिए इसमें पर्ल एसीटेट और फैब्रिक फिनिश बैक दिया गया है। भारत में इस तरह के मटेरियल वाला ये पहला फोन है। यह डिवाइस को एक खास टेक्स्चर देता है।
मोटोरोला रेजर 60: स्पेसिफिकेशंस
कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है जो मैक्रो मोड को भी सपोर्ट करता है। यह सेटअप 4K @30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
कवर डिस्प्ले का उपयोग करके, आप जेस्चर्स के साथ वीडियो कॉल या रिकॉर्डिंग को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, वीडियो कॉल के दौरान हथेली दिखाकर (पाम जेस्चर) म्यूट/अनम्यूट कर सकते हैं या कैमरा ट्रिगर कर रिकॉर्डिंग शुरू और बंद कर सकते हैं।
डिस्प्ले: मोटोरोला रेजर 60 में दो डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें 1080×2640 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.96 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले मिलता है, जो LTPO पैनल पर बना है। यह डिस्प्ले 1Hz से 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
वहीं, फोन के कवर पर 1056×1066 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 3.63 इंच pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो LTPS पैनल पर बना है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी ब्राइटनेस 1700 निट्स है। इसकी सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है।
प्रोसेसर: स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए 4nm का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400X प्रोसेसर दिया गया है, जो फोल्डेबल फोन्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है और AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह चिपसेट मोटो AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 8GB की LPDDR4X रैम दी गई है और इसके साथ 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ 3 साल के मेजर OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा।
बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 30W टर्बो पावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य: स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कई ऑप्शंस हैं। फोन में यूएसबी टाइप सी ऑडियो पोर्ट है और यह स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एट्मॉस ऑडियो तकनीक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन IP48 रेटिंग से लैस है।