भावेश बघेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पेश की अपनी दावेदारी

34
IMG 20230819 WA0020
IMG 20230819 WA0020

धरसींवा। आज धरसीवा विधानसभा में क्षेत्र के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के (ओबीसी विभाग) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने सैकड़ों वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं के खरोरा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के समक्ष अपनी विधायक पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

भावेश बघेल क्षेत्र की राजनीति के साथ सामाजिक,धार्मिक एवं सभी प्रकार के जनहित मुद्दों में हमेशा ही सक्रिय रहते है। यही वजह है की वह धरसीवा विधानसभा की सीट से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे है।

पिछले कई वर्षो से भावेश बघेल निरंतर रूप से क्षेत्र सक्रिय है जब सारी दुनिया करोना महामारी से लड़ रही थी तब भावेश बघेल क्षेत्र में घूम घूम के सैनिटेजेशन और करोना से बचने के उपाय लोगो को बता रहे थे। क्षेत्र के चाहे क्रिकेट टूर्नामेंट करवा के हो या फिर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी सहभागीदारी सुनिचित कर के हो वह अपने आप को जमीनी स्तर में मजबूत कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं के सम्मन में उन्होंने अपना आगाज कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे वो पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रहे है उनके घर घर जा के उनके नाम की तख्ती लगा रहे है।उनका मानना है किसी भी संगठन की नीव उनके कार्यकर्ता होते है ऐसे में उनका सम्मान करने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा। शासन की योजनाओं का भी प्रचार करने के लिए एलईडी वैन भी चलवा रहे है।ये एलईडी वैन पूरे विधानसभा के गांव में घूम कर सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार कर रही ताकि सभी लोगो तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

मोबाईल चोर गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल दुकानों को बनाते थे अपना निशाना

साथ ही आज के आधुनिक युग में सब से ज्यादा चलन सोशल मीडिया का है उसमे भी भावेश बघेल काफी जायदा सक्रिय रहते है।आज इनके साथ प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस के मुरली मरकाम ,रायपुर जिला ग्रामीण के महामंत्री राजकुमार साहू,पोषण आदि उपस्थित रहे।

Prince Fitness Raipur