मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने महापुरूषों की प्रतिमा स्थापना और सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

15
IMG 20230718 WA0004
IMG 20230718 WA0004

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज मुंगेली में छत्तीसगढ़़ के पहले त्यौहार हरेली पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ पर महापुरूषों की प्रतिमा स्थापना और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत मुंगेली नगर के विभिन्न चौंक-चौराहों पर एक करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से महापुरूषों की प्रतिमा स्थापना और सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने साहू समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की राशि से नवागढ़ तिराहा पर भक्त माता कर्मा की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य, ब्राम्हण समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की राशि से पुराना बस स्टैण्ड में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य, जैन समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की राशि से गोल बाजार में समाज प्रतीक चिन्ह स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य, कन्नौजिया क्षत्रिय समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की लागत से पड़ाव चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य, देवागंन समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की राशि से बालानी चौक पर माता परमेश्वरी की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य और सतनामी समाज की मांग पर 20 लाख रूपए की राशि से दाऊपारा चौंक में बाबा गुरूघासीदास की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार के माध्यम से शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेंद्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, आदर्श कृषि उपज मण्डी मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री दुखुवाराम निर्मलकर, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री एजाज खोखर, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Prince Fitness Raipur
बड़ा ऐलान - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किसानों के हित में बड़ा ऐलान