रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के निर्देशानुसार आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भवानी मरकाम के नेतृत्व मे मणिपुर की घटना के विरोध मे रायपुर बूढातालाब धरना स्थल चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

जिला अध्यक्ष भवानी मरकाम ने कहा की मणिपुर की घटना मानवता को झकझोर देनी वाली घटना है और ऐसी परिस्थिति मे केन्द्र सरकार को कड़े से कड़े फ़ैसले लेने के बजाए उन्हे सिर्फ़ चुनाव प्रचार ही दिखाई दे रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक बात है। इस शर्मसार कृत्य से हमारे देश की माताए बहने डरी हुई है।
भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि इस तरह के कृत्य बरदास्त करने योग्य नही है, पीछले तीन महीने से मणिपुर मे भयभावक घटना होते जारी है और हमारे देश के प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार मे व्यस्त है ! मणिपुर मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है मुख्यमंत्री ने जिस संविधान की शपथ लेकर जनता के लिए काम करना था लेकिन वह विफ़ल हो चुके हैं इस विफ़लता के कारण उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा की जहाँ भी मोदी जी ने जुमला देकर डबल ईंजन की सरकार बनाई है उन सभी राज्यो मे ट्रबल बना हुआ है!
इस कार्यक्रम के दौरान नवाज खान ,मनोज नायक, चित्रांश ध्रुव, अषिस जोगी, बटाई यादव ,जुबेर अली, रुपेश,यश नागेश ,खामेश ठाकुर, हेमसागर बरिहा, भुनेश्वर विशाल हीरा सिंह, मन्नू दीवान , चंद्रप्रकाश, एवं समस्त पदाधिकारी साथीगन उपस्थित थे!
