मणिपुर की घटना के विरोध मे आदिवासी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

7
IMG 20230725 WA0015
IMG 20230725 WA0015

रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के निर्देशानुसार आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भवानी मरकाम के नेतृत्व मे मणिपुर की घटना के विरोध मे रायपुर बूढातालाब धरना स्थल चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

जिला अध्यक्ष भवानी मरकाम ने कहा की मणिपुर की घटना मानवता को झकझोर देनी वाली घटना है और ऐसी परिस्थिति मे केन्द्र सरकार को कड़े से कड़े फ़ैसले लेने के बजाए उन्हे सिर्फ़ चुनाव प्रचार ही दिखाई दे रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक बात है। इस शर्मसार कृत्य से हमारे देश की माताए बहने डरी हुई है।

भवानी सिंह मरकाम ने कहा कि इस तरह के कृत्य बरदास्त करने योग्य नही है, पीछले तीन महीने से मणिपुर मे भयभावक घटना होते जारी है और हमारे देश के प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार मे व्यस्त है ! मणिपुर मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है मुख्यमंत्री ने जिस संविधान की शपथ लेकर जनता के लिए काम करना था लेकिन वह विफ़ल हो चुके हैं इस विफ़लता के कारण उन्हे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा की जहाँ भी मोदी जी ने जुमला देकर डबल ईंजन की सरकार बनाई है उन सभी राज्यो मे ट्रबल बना हुआ है!

इस कार्यक्रम के दौरान नवाज खान ,मनोज नायक, चित्रांश ध्रुव, अषिस जोगी, बटाई यादव ,जुबेर अली, रुपेश,यश नागेश ,खामेश ठाकुर, हेमसागर बरिहा, भुनेश्वर विशाल हीरा सिंह, मन्नू दीवान , चंद्रप्रकाश, एवं समस्त पदाधिकारी साथीगन उपस्थित थे!

Prince Fitness Raipur
झाड़-फूंक के नाम पर महिला से छेड़छाड़ व दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल