महेश नवमी पर नीलेश मूंधड़ा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं


रायपुर। महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष नीलेश मूंधड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों एवं विशेषकर माहेश्वरी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में सद्भाव, संस्कार और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।


नीलेश मूंधड़ा ने कहा कि महेश नवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि परिवार, परंपरा और धर्म के प्रति हमारी आस्था और जिम्मेदारी का प्रतीक है। भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का यह शुभ दिन हमें आत्मिक शुद्धता और पारिवारिक एकता की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज ने हमेशा समाजसेवा, शिक्षा, व्यापार और राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस विशेष अवसर पर हम सभी को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए संकल्प लेना चाहिए।
महेश नवमी भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह दिन माहेश्वरी समाज के लिए अत्यंत पावन माना जाता है और इस दिन को समाजिक एकता, धर्म और संस्कृति के उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।