मानसून में आँखों में संक्रमण का जोखिम, सामान्य सा लक्षण भी हो तो हल्के में न लें

9
IMG 20230705 WA0005
IMG 20230705 WA0005

रायपुर। छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मेहरा का कहना है कि मानसून में आँखों में संक्रमण का जोखिम रहता है। इस मौसम में नमी के कारण कुछ ऐसे बैक्टीरिया पनपते हैं जो आँखों को संक्रमित कर देते हैं। ऐसे में उन्होंने मॉनसून में आंखों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स सुझाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस दौरान आखों को बचाने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। बारिश में धूप के चश्मे या सामान्य चश्मों का प्रयोग करना चाहिए ताकि धूप के साथ-साथ गंदगी से भी आँखें बची रहें। बरसात में हाथ धोने के लिए साफ़ पानी का उपयोग करना चाहिए। इससे आँखें साफ और संक्रमण से बची रहती हैं।

हाथों को साफ रखना आँखों के लिए भी फायदेमंद है। अक्सर अन्जाने में हाथ आँखों तक चला जाता है। ऐसे में हाथ गंदा रहा तो आँखें संक्रमित हो सकती हैं। इसलिए हमेशा हाथ धोते रहना चाहिए और आँखों को छूने से बचना चाहिए।

नियमित रूप से कॉन्टैक्ट लेंस और चश्मे की सफाई आँखों को सुरक्षित रखेगी। इनकी सफाई करते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए पानी के साथ-साथ निर्धारित साबुन का ही उपयोग करना चाहिए।
इस मौसम में धूप को चश्मों का उपयोग आँखों को धूल, गंदगी से बचाकर रखता है। विशॆषकर दुपहिया वाहन चलाते समय आँखों को चश्मा लगाकर सुरक्षित रखना चाहिए।

डॉ. अभिषेक मेहरा ने लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने सेवा की अपनी विरासत को बखूबी आगे बढ़ाया है। 50 लाख से अधिक मरीजों का चेकअप, 3.5 लाख आँखों का ऑपरेशन और 20 हज़ार से अधिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद की सर्जरी का रिकॉर्ड भी स्थापित हुआ है।

Prince Fitness Raipur
मुद्दाविहीन भाजपा अपराधिक घटनाओं का महिमा मंडन कर रही - कांग्रेस