माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

17
IMG 20230815 WA0012
IMG 20230815 WA0012

रायपुर। मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव 76 वे स्वतंत्रता दिवस में माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम महेश छात्रावास में संपन्न हुआ , जिसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संपत जी काबरा अध्यक्ष माहेश्वरी सभा भी शामिल हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद मंत्री , संजय रामरतन मोहता, श्री सुनील राठी , श्री कृष्णा लखोटिया, शेख़र बागड़ी, सूरज लाहोटी, गौरव बागड़ी , अनिरुद्ध बागड़ी , राज बागड़ी , गिरीश टावरी एवं राहुल गोयदानी एवं अन्य युवा साथीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संयोजक भाई श्री गिरीश टावरी थे ।

Prince Fitness Raipur
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या एक करोड़ पार