रायपुर। माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर ने 23 जुलाई को दुर्ग जिले के अहिवारा में स्तिथ “टेंशन फ्री” रिसोर्ट में सावन उत्सव और पिकनिक का आयोजन किया।.

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष निलेश मुँधड़ा एवं सचिव जयन्त मोहता ने यह बताया कि पिकनिक में समाज के लगभग 150 युवाओं ने सपरिवार बढ़ चढ़कर पिकनिक का आनंद लिया ,यातायात व्यवस्था माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा रखी गई थी ।.
माहेश्वरी सभा की समस्त कार्यकारिणी विशेष रूप से आमंत्रित थी , जिसमें उन्होंने सावन भोज का आनंद लिया। पिकनिक में पूल पार्टी, रेन डांस ,कपल गेम ,हौजी एवं बच्चों के लिए मनोरंजक गेम रखे गए थे। गेम में जीतने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया।
सावन भोज में विशेष रुप से दाल बाटी चूरमा, नाश्ता एवं हाईटी में स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक हर्ष राठी ,सागर लाखोटिया ,आशा राठी एवं शिल्पा काबरा एवं राज बागड़ी थे।
