माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर ने अहिवारा में स्तिथ “टेंशन फ्री” रिसोर्ट में किया पिकनिक का आयोजन

35
IMG 20230726 WA0008
IMG 20230726 WA0008

रायपुर। माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर ने 23 जुलाई को दुर्ग जिले के अहिवारा में स्तिथ “टेंशन फ्री” रिसोर्ट में सावन उत्सव और पिकनिक का आयोजन किया।.    IMG 20230726 WA0018

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष निलेश मुँधड़ा एवं सचिव जयन्त मोहता ने यह बताया कि पिकनिक में समाज के लगभग 150 युवाओं ने सपरिवार बढ़ चढ़कर पिकनिक का आनंद लिया ,यातायात व्यवस्था माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा रखी गई थी ।.            IMG 20230726 WA0015

माहेश्वरी सभा की समस्त कार्यकारिणी विशेष रूप से आमंत्रित थी , जिसमें उन्होंने सावन भोज का आनंद लिया। पिकनिक में पूल पार्टी, रेन डांस ,कपल गेम ,हौजी एवं बच्चों के लिए मनोरंजक गेम रखे गए थे। गेम में जीतने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया।      IMG 20230726 WA0018 1

सावन भोज में विशेष रुप से दाल बाटी चूरमा, नाश्ता एवं हाईटी में स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक हर्ष राठी ,सागर लाखोटिया ,आशा राठी एवं शिल्पा काबरा एवं राज बागड़ी थे।

Prince Fitness Raipur
रायपुर पुलिस ने बैंकों का निरीक्षण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था